Close

परंपरागत उत्साह के साथ मनाया गया प्रभु यीशु का पुनरुत्थान पर्व ईस्टर

रायपुर। प्रभु यीशु का पुनरुत्थान पर्व ईस्टर रविवार को परंपरागत उत्साह और धार्मिक रीति रिवाज से मनाया गया। सुबह पाँच बजे कबरस्थानों में सुन राइज सर्विस हुई। मसीहियों ने अपने परिजनों को श्रद्धांजलि दी और प्रार्थना की। इसमें हजारों मसीही शामिल हुए।



सीएनआई प्रार्थना भवन खड़वा नवा रायपुर में डीकन एमआर पतारस, बिलीवर्स चर्च में पास्टर संदीप लाल , सेंट पीटर चर्च ज़ोरा में पास्टर अब्राहम दास, ग्रेस चर्च में पादरी एच तिमोथी सेंट मैथ्यूज़ चर्च में पादरी असीम प्रकाश विक्रम ने आराधना की। सेंट पॉल्स कैथेड्रल रायपुर – सीएनआई के डिप्टी मॉडरेटर बिशप मनोज चरण अमृतसर और छत्तीसगढ़ डायसिस की बिशप सुषमा कुमार और सचिव नितिन लॉरेंस विशेष आराधना में शामिल हुए। पास्ट्रेट कोर्ट के अध्यक्ष जॉन राजेश पॉल, सचिव परसिस सैमुअल, सदस्य अजय मसीह , मुकेश पौलूस, सरिता सिंह और दीपक दास ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर डिप्टी मॉडरेटर का सम्मान किया। चर्च सचिव रुचि चंदेल ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कोषाध्यक्ष किरण सिंग, शॉमरोंन केज़ू, प्रवीण जेम्स, प्रेम मसीह, संजय नायक, जेनिश दास, अनुदित रंजन, एलिशा, स्वर्णा लाल, आमोन निवेदित, अविनाश दान, रागिनी दान, नीरज राय विनीत पॉल, दीपक गिडियन, मनीष दयाल, डीके दानी, अनीता दास, अनुराग सिंग, नेहा पिल्ले भी शामिल हुए। आराधना का संचालन रेवरेंड सुनील कुमार ने किया।

ईस्टर आराधना पर सेंट जोसफ महागिरजाघर बैरनबाजार रायपुर में आर्च बिशप विक्टर हैनरी ठाकुर, वीजी फादर सबास्टियन पी और फ़ादर जॉन जेवियर पवित्र मिसा संस्कार संपन्न की। ईस्टर सर्विस मारथोमा चर्च शांतिनगर में रेवरेंड सेंजो पी. वर्गीस (विकार जनरल), सेंट मेरी अॉर्थोडॉक्स चर्च में फादर के. अाई वर्गिस ने की।

scroll to top