रायपुर। 10 मई को दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी होगा. स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम दोपहर 12 बजे परिणाम जारी करेंगे.प्रदेश में लगभग 7 लैह विद्याथियों ने थी। माध्यमिक शिक्षा वीके गोयल ने बताया की परिणाम घोषित करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

Green apples, colored books and pencils on the green chalkboard background