Close

छत्तीसगढ़ में होगी झमाझम बारिश! भीषण गर्मी से मिल सकती है राहत, इन इलाकों में बारिश की संभावना


Ad
R.O. No. 13250/31

रायपुर। छत्तीसगढ़ में फिर से मौसम बदलने वाला है। शुक्रवार यानी आज भी मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिलने वाला है। जानकारी के मुताबिक़ आज भी राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में सुबह से बादल छाए रहेंगे और शाम तक तेज हवा चलने के साथ बारिश की संभावना है।



मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश की राजधानी रायपुर, बलौदा बाजार, न्यायधानी बिलासपुर, रायगढ़ और राजनांदगांव सहित अन्य क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। पश्चिमि विक्षोभ की वजह कल राजधानी समेत अन्य जगहों में गरज-चमक के साथ बारिश हुई जिसे मानसून के आगमन के संकेत से जोड़कर देखा जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5 दिनों तक छत्तीसगढ़ में तेज हवा के साथ गरज-चमक के साथ मध्यम वर्षा हो सकती है। वहीं बुधवार सुबह जारी किए गए अलर्ट के अनुसार सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, तेज हवा, आंधी और वर्षा के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई गई थी। आने वाले सप्ताह में प्रदेश के तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है।

इतना ही नहीं मौसम विभाग ने सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, तेज हवा, आंधी और बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभवना जताई है। दक्षिण बस्तर में ओलावृष्टि और बारिश के बाद तापमान गिरने की संभावना भी है।

मंगलवार दोपहर मौसम में अचानक हुए बदलाव ने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी जबकि बुधवार और गुरुवार को भी आसमान में बदल छाये हुए थे। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि, आज भी बारिश हो सकती है और अगर ऐसा हुआ तो लोगों को भीषण गर्मी से और राहत मिल सकती है। बारिश होने के बाद कई जिलों में पारा 40 डिग्री से नीचे आ गया है।

 

scroll to top