Close

दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर सत्संग महिला मंडल ने राहगीरों में बांटा ठंडा शरबत


Ad
R.O. No. 13250/31

रायपुर। अवंती विहार के श्री दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर सत्संग महिला मंडल द्वारा प्रत्येक वर्षानुसार ग्रीष्म ऋतु में ठंडा शरबत वितरण किया गया। साथ ही पोहा जलेबी और समोसा भी भोग प्रसादी के रूप में मंदिर प्रांगण से वितरण किया गया।



महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती उषा शर्मा ने बताया की भीषण गर्मी से राहत के लिए महिला मंडल द्वारा प्रत्येक गर्मी के मौसम में ठंडा शरबत राहगीरों को पिलाया जाता है। मंडल के सदस्यों ने शरबत के साथ साथ पोहा जलेबी और समोसा भी घर से तैयार कर के लेकर आए। लगभग 3-4 हज़ार राहगीरों को भरी दोपहरी में राहत पहुचने की सेवा महिला मंडल के सदस्यों ने प्रदाय की।

सेवा देने में महिला मंडल की सदस्य श्रीमती गौरा चांडक, श्रीमती निर्मला खेमका, श्रीमती उषा शर्मा, श्रीमती निधि गुप्ता, श्रीमती अंजू अग्रवाल, श्रीमती शकुन अग्रवाल, कुमारी लवलीन शर्मा, श्रीमती सुमन शर्मा आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

scroll to top