Close

Covid-19 Alert: फिर पैर पसार रहा कोविड-19 ,नया वेरिएंट दुनिया भर में फैलने लगा, भारत में भी मामले बढ़े


Ad
R.O. No. 13250/31

 



दिल्ली। कोरोना वायरस एक बार फिर दुनिया को अपनी गिरफ्त में लेने की कोशिश कर रहा है। जैसे-जैसे लोग महामारी को पीछे छोड़ सामान्य जीवन की ओर लौट रहे थे, वैसे ही कोविड-19 के नए वेरिएंट ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। सिंगापुर और हांगकांग में तेजी से फैल रहे नए वेरिएंट अब भारत में भी दस्तक दे चुके हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। मुंबई में पिछले तीन महीनों से लगातार कोविड के मामले सामने आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हर महीने औसतन 7 से 10 केस दर्ज हो रहे हैं। KEM अस्पताल में हाल ही में दो मरीजों के कोविड पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। हालांकि, अस्पताल का कहना है कि दोनों की मौत कोरोना के कारण नहीं, बल्कि अन्य गंभीर बीमारियों की वजह से हुई है। फिर भी, दोनों संक्रमित थे – जो यह दिखाता है कि वायरस अभी भी एक्टिव है।

सिंगापुर और हांगकांग में तेजी से फैल रहा है नया वेरिएंट
सिंगापुर में कोरोना के LF.7 और NB.1 वेरिएंट का प्रसार हो रहा है, जो JN.1 स्ट्रेन से संबंधित हैं। इन वेरिएंट्स के लक्षणों में नाक बहना, बुखार, गले में खराश, खांसी और सिरदर्द शामिल हैं। वहीं, हांगकांग में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और वहां पॉजिटिविटी रेट पिछले साल से ज्यादा है। 3 मई तक हांगकांग में कोरोना के 31 एक्टिव मामले सामने आए थे, जो चिंता का विषय बने हुए हैं। यहां तक कि मशहूर पॉप स्टार ईसान चान भी कोरोना से संक्रमित हो गए थे।

मुंबई में कोविड-19 के बढ़ते मामले
मुंबई के KEM अस्पताल में दो मरीजों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि 58 वर्षीय महिला की कैंसर से और 13 वर्षीय लड़की की किडनी की बीमारी से मौत हुई, लेकिन दोनों मरीज कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। अस्पताल प्रशासन ने दोनों की मौत को अन्य कारणों से जोड़ा है, लेकिन संक्रमण का खतरा साफ नजर आता है।

IPL के खिलाड़ियों को भी कोविड का असर
आईपीएल के सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनिंग बल्लेबाज ट्रैविस हेड को भी कोरोना हो गया है, जिसके कारण वह लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ मैच में भाग नहीं ले पाएंगे। टीम के कोच डेनियल विटोरी ने इस बात की पुष्टि की और बताया कि हेड को कोविड-19 होने के कारण भारत लौटने में देरी हो रही है।

बचाव के उपाय
–  कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए विशेषज्ञों ने कुछ जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह दी है:

  • सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनें।
  • हाथों को नियमित रूप से धोएं।
  • खांसी और जुकाम के लक्षण दिखने पर घर पर ही रहें।
  • कोरोना से बचाव के लिए बूस्टर डोज जरूर लगवाएं।

 

scroll to top