रायपुर। रविवार को देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा से फोन कॉल पर बातचीत की। इस दौरान गृहमंत्री ने उन्हें जन्मदिन की बधाई और शुभकामनायें भी दी। बातचीत के दौरान उप राष्ट्रपति ने विजय शर्मा की जमकर तारीफ की और उन्हें अनुभवी नेता बताया।
बातचीत के दौरान उप राष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि भाजयुमो के पदाधिकारी के तौर पर आपने अच्छा काम किया था। इस पर गृहमंत्री ने बताया कि यह सब आपकी प्रेरणा से संभव हो पाया था और आगे भी आप सभी के मार्गदर्शन से अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करेंगे।
इस दौरान जगदीप धनखड़ ने राज्य में जारी नक्सल उन्मूलन अभियान की भी तारीफ करते हुए कहा कि, प्रदेश सरकार और केंद्रीय सुरक्षा बलों ने काफी अच्छा काम किया है। गृहमंत्री ने उन्हें बताया है कि, मार्च 2026 तक देशभर से नक्सलवाद समाप्त हो जायेगा और वह भी यही मानकर चल रहे है।