Close

YouTuber ज्योति मल्होत्रा को पहलगाम ले जा सकती है NIA; आतंकी हमले से पहले दानिश से की थी मुलाकात


Ad
R.O. No. 13250/31

हिसार। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ी गई हिसार के न्यू अग्रसेन कॉलोनी की रहने वाली और यू- ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) से जांच एजेंसियों ने अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है।एनआईए आरोपित ज्योति के पहलगाम जाने और उसके बाद पाकिस्तान का दौरा करने को लेकर सवाल-जवाब कर रही है। अन्य जांच एजेंसियां भी अपने स्तर पर पूछताछ कर रही है।



आखिरी बार मार्च में दानिश से मिली थी ज्योति
जांच एजेंसियों को पूछताछ के दौरान कई ठोक साक्ष्य हाथ लगे हैं , हालांकि अभी कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है। वहीं, पुलिस प्रशासन का कहना है कि अभी तक मोबाइल और लैपटॉप के डाटा की रिपोर्ट नहीं आई है।

 

पूछताछ में यह सामने आया है कि मार्च में आखिरी बार यानी पहलगाम आतंकी हमले से पहले ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra News) पाक हाई कमीशन के अधिकारी दानिश से मिली थी। उसके बाद चैट होती रहती थी। वीरवार को पुलिस की तरफ से आरोपित को अदालत में पेश किया जाएगा।

लगातार हो रही पूछताछ
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूछताछ में सामने आया कि ज्योति मल्होत्रा की पाक खुफिया एजेंसी के अधिकारियों से बातचीत होती रहती थी। पूछताछ के दौरान अब भी वह कह रही है कि उसने कोई संदिग्ध जानकारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को जारी नहीं की है। पुलिस की टीम के अलावा अन्य जांच एजेंसियां लगातार आरोपित से पूछताछ कर रही है।

आरोपित का पहलगाम जाने के बाद हुए हमले को लेकर एनआईए उसे पहलगाम ले जा सकती है। फिलहाल आरोपित ज्योति मल्होत्रा से हिसार में ही पूछताछ की जा रही है। रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद उसे दोबारा से अदालत में पेश कर पुलिस या जांच एजेंसी दोबारा से रिमांड पर ले सकती है।

scroll to top