नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में डीआरजी संयुक्त बल के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में 20 के करीब नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई है। हालांकि, इसकी अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। इस ऑपरेशन में नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों की डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) शामिल हैं। बताया जा रहा है कि सुबह से माड़ इलाके के जंगलों में यह मुठभेड़ चल रही है।
डीआरजी जवानों की नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई चल रही है। सुबह से डीआरजी संयुक्त बल के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ जारी है। इस दौरान, उत्तर पश्चिम सब डिविजनल के प्रभारी रूपेश की मुठभेड़ में फंसने की खबर भी सामने आ रही है। शांतिवार्ता को लेकर 3 बार पत्र जारी किया जा चुका है। अभी नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव की डीआरजी के जवान मौके पर मौजूद हैं।
सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ में 20 के करीब नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। इसको लेकर कोई आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है। इसके अलावा, मुठभेड़ वाली जगह पर AK-47, इंसास राइफल और कई आधुनिक हथियारों के बरामद होने की भी जानकारी सामने आई है। इस ऑपरेशन में मारे गए नक्सलियों की संख्या या उनके किसी बड़े नेता के पकड़े या मारे जाने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।