Close

Breaking वाड्रफनगर : आकाशीय बिजली बनी आफत, बिजली गिरने से 3 व्यक्ति और 4 मवेशियों की मौत


Ad
R.O. No. 13250/31

वाड्रफनगर। छत्तीसगढ़ के वाड्रफनगर में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला।मिली जानकारी के अनुसार आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 3 व्यक्ति और 4 मवेशियों की मौत हो गई। इस घटना के बाद लोगों में काफी दहशत फैल गई।



बता दें कि, यह घटना जोगियानी, सुलसुली और मझौली गांव में हुई। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से इतनी बड़ी संख्या में जान-माल की हानि हुई है। जिसमें 3 व्यक्ति और 4 मवेशियों की मौत हो गई। इसके अलावा, 1 व्यक्ति झुलस गया। वहीं इस घटना से पूरे गांव में दहशत फैल गई है। हर कोई इस आसमानी आफत से डरा हुआ है।

 

 

scroll to top