#प्रदेश

अवैध रेत परिवहन करते सूरजपुर जिले में 7 वाहन पकड़ाए,जिला प्रशासन की संयुक्त टीम की कार्रवाई

Advertisement Carousel

रायपुर।जिले में अवैध रेत खनन और परिवहन पर लगाम लगाने के लिए सूरजपुर कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देश में लगातार कार्यवाही की जा रही है। आज खनिज, राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 7 वाहनों को जब्त किया है। ग्राम राजापुर में 5 वाहन और हर्राटिकरा में 2 वाहन पकड़े गए, जो अवैध रूप से रेत का उत्खनन और परिवहन कर रहे थे। जब्त किए गए सभी वाहनों को पुलिस थाना जयनगर में सुरक्षित रखा गया है।



जिले में खनिज राजस्व की हानि को रोकने और पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से जिला स्तर पर गठित टास्क फोर्स के माध्यम से लगातार निगरानी की जा रही है। कलेक्टर जयवर्धन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अवैध खनन में लिप्त किसी भी व्यक्ति या वाहन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि उन्हें कहीं अवैध रेत खनन की जानकारी मिलती है तो संबंधित विभाग को सूचित करें, ताकि संबंधितो के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जा सके।