Close

Breaking : इंदौर से रायपुर आने वाली फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग,फॉल्स अलार्म मिलने के बाद लिया गया फैसला, यात्री दहशत में


Ad
R.O. No. 13250/32

इंदौर /रायपुर। इंदौर से रायपुर के लिए उड़ान भरने वाले इंडिगो विमान की इमरजेंसी लैंडिंग देवी अहिल्या हवाई अड्डे पर करानी पड़ी।इंदौर से टेक ऑफ के बाद ही विमान में फॉल्स अलार्म के संकेत आने लगे।



इसके बाद पायलट ने इंदौर एटीसी को आपात लैंडिंग की सूचना दी। विमान को तत्काल फिर इंदौर एयरपोर्ट पर उतारा गया और उसकी जांच की गई। इसके बाद सुरक्षा कारणों से इंदौर-रायपुर उड़ान को निरस्त कर दिया गया और यात्रियों का पैसा लौटा दिया गया।

scroll to top