#प्रदेश

ट्रेड यूनियनों की देशव्यापी हड़ताल , एक दिन पहले राजधानी में निकली मशाल रैली

Advertisement Carousel

रायपुर। मजदूर विरोधी श्रम संहिता की वापसी सहित केंद्र सरकार की मजदूर, किसान एवं जनविरोधी नीतियों के खिलाफ इंटक, एच एम एस, एटक, सीटू, ऐक्टू सहित केन्द्र, राज्य, बैंक, बीमा, संगठित, असंगठित श्रमिकों के ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच के आव्हान पर 9 जुलाई 2025 को होने जा रही देशव्यापी हड़ताल के पूर्व इस हड़ताल के साथ आम जनता को एकजुट करने 8 जुलाई को रायपुर सहित पूरे प्रदेश में मशाल/ कैंडल लाइट , मोटर साइकल रैली आयोजित की गई।



रायपुर में यह रैली शाम छह बजे से कर्मचारी भवन सप्रे स्कूल से प्रारंभ होकर निगम कार्यालय, छोटापारा, कोतवाली, बिजली आफिस चौक से वापस सप्रे स्कूल पहुंचकर सभा में तब्दील हुई ।सभी श्रम संगठनों ने अपने सदस्यों से 9 जुलाई के आंदोलन को सफल बनाने की अपील की है।