साय सरकार की कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक 19 को, कृषि, उद्योग, महिला सशक्तिकरण से जुड़े प्रस्तावों पर हो सकती है चर्चा

रायपुर। छत्तीसगढ़ की साय सरकार की कैबिनेट बैठक 19 अगस्त को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में नया रायपुर मंत्रालय में होगी। इस बैठक में कृषि, उद्योग, महिला सशक्तिकरण और शिक्षा से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है।
इस बार की कैबिनेट बैठक में नए मंत्रियों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है, किन्तु अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि बैठक से पहले विस्तार होगा या फिर बैठक के बाद नए चेहरों का ऐलान किया जाएगा।