#प्रदेश

ओम बिड़ला आएंगे रायपुर, डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष में शामिल होने दिया आमंत्रण

Advertisement Carousel

 



रायपुर। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला रायपुर आएंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने उन्हें छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष में शामिल होने का आमंत्रण दिया है। रमन सिंह ने बताया, आज दिल्ली प्रवास के दौरान संसद भवन में लोकसभा अध्यक्ष बिड़ला से सौजन्य भेंट कर छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष के अवसर पर नवा रायपुर (अटल नगर) स्थित नवीन विधानसभा भवन के लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता हेतु सादर आमंत्रित किया। मुझे अत्यंत प्रसन्नता है कि लोकसभा अध्यक्ष ने इस आमंत्रण को उत्साहपूर्वक स्वीकार कर हमारी नवीन विधानसभा लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता के लिए स्वीकृति प्रदान की है।