CG Transfer Breaking : शिक्षा विभाग में कई अधिकारियों के तबादले ,प्राचार्यों को मिली जिला शिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी

रायपुर। शिक्षा विभाग में कई अधिकारियों का तबादला किया गया है. प्राचार्यों को जिला शिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है. स्कूल शिक्षा विभाग से जारी आदेश के मुताबिक, हेमंत उपाध्याय मूल पद उप संचालक को प्रभारी संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग बनाए गए हैं.
रूपलाल ठाकुर को उप संचालक लोकशिक्षण संचालनालय के पद पर पदस्थ किया गया है. वहीं अजय कुमार मिश्रा मूल पद प्राचार्य को सूरजपुर के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बनाए गए हैं. प्राचार्य गेंदराम चतुर्वेदी को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा के पद पर पदस्थ किया गया है.