छत्तीसगढ़ टूरिज़्म बोर्ड ने 40वें इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (IATO) वार्षिक अधिवेशन में की सक्रीय भागीदारी

पुरी, ओडिशा।छत्तीसगढ़ टूरिज़्म बोर्ड ने 40वें इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (IATO) वार्षिक अधिवेशन में सक्रिय भागीदारी दर्ज कराई। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ टूरिज़्म बोर्ड के अध्यक्ष नीलू शर्मा एवं प्रबंध संचालक श्री विवेक आचार्य ने देश-विदेश से आए टूर ऑपरेटर्स, ट्रैवल एजेंट्स, होटलियर्स एवं पर्यटन उद्योग से जुड़े प्रतिनिधियों को संबोधित किया।
अपने वक्तव्य में श्री शर्मा ने छत्तीसगढ़ की पर्यटन संभावनाओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए राज्य की विशिष्टताओं एवं प्राकृतिक-सांस्कृतिक धरोहर का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि राज्य अब MICE पर्यटन (मीटिंग्स, इंसेंटिव्स, कॉन्फ्रेंस और एग्ज़िबिशन) हेतु भी पूर्णतः तैयार है और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय आयोजनों की मेजबानी करने में सक्षम है। साथ ही, पर्यटन निवेश व साझेदारी को आमंत्रित किया।
छत्तीसगढ़ टूरिज़्म बोर्ड द्वारा अधिवेशन में एक आकर्षक प्रचार स्टॉल लगाया गया, जहाँ राज्य के विभिन्न थीम आधारित पर्यटन स्थलों व उत्पादों की जानकारी दी गई। इस पहल में छत्तीसगढ़ के 20 से अधिक पंजीकृत ट्रैवल एजेंट्स ने बोर्ड के साथ मिलकर सक्रिय भागीदारी की।
इस अधिवेशन में भारत सरकार के पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, ओडिशा की उपमुख्यमंत्री सुश्री पार्वती परिदा, पर्यटन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी एवं देश-विदेश के पर्यटन उद्योग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।