#प्रदेश

एससी/एसटी छात्रों के लिए सरकार ने की बड़ी घोषणा ,आईएचएम रायपुर में मिलेगा निःशुल्क होटल मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन

Advertisement Carousel

रायपुर। स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, केटरिंग टेक्नालॉजी एंड एप्लाइड न्यूट्रीशन, नवा रायपुर ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की घोषणा की है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए इन वर्गों के विद्यार्थियों को संस्थान में संचालित डिग्री और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी।



यह योजना छत्तीसगढ़ शासन के पर्यटन विभाग और आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग के सहयोग से शुरू की गई है। इसका उद्देश्य आतिथ्य एवं होटल प्रबंधन के क्षेत्र में एससी-एसटी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और करियर के अवसर उपलब्ध कराना है। इच्छुक और पात्र विद्यार्थी संस्थान से दूरभाष (0771-2972411) पर संपर्क कर सकते हैं या सीधे ऑफिस के समय में संस्थान में जाकर आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 26 अगस्त है। सीटें सीमित होने के कारण, इच्छुक उम्मीदवारों को जल्द से जल्द आवेदन करने की सलाह दी गई है।