शिक्षक एल बी की वरिष्ठता सूची मे गंभीर त्रुटियाँ सुधार हेतु संभागीय संयुक्त संचालक बस्तर संभाग शिक्षा के नाम डीईओ को सौंपा ज्ञापन

बीजापुर। छ्ग शालेय शिक्षक संघ जिला बीजापुर का एक प्रतिनिधि मंडल ने दिनाँक 13.08.2025 को संभागीय संयुक्त संचालक बस्तर संभाग शिक्षा द्वारा जारी वरिष्ठता सूची शिक्षक एल बी ई एवं टी संवर्ग एवं प्रधान पाठक प्रा शाला मे गंभीर त्रुटियाँ सामने आयी हैं जिसके सुधार हेतु संयुक्त संचालक बस्तर संभाग शिक्षा के नाम ज्ञापन डी ई ओ बीजापुर एल एल धनेलिया को शनिवार को ज्ञापन सौंपा गया है।
संयुक्त हस्ताक्षर छग शालेय शिक्षक संघ के जिला सचिव कैलाश रामटेके,महामंत्री वसीम खान एवं ब्लाक अध्यक्ष बीजापुर विजय चापड़ी ,अरुण सिंह के द्वारा साँपे गये ज्ञापन मे माँग की गई है कि वरिष्ठता सूची मे नियुक्ति तिथि वा पदोन्नति तिथि एक ही दर्शायी गई है जिसमे सुधार की आवश्यकता है।जन्म तिथि भी सीरियली नही है आगे -पीछे दर्शायी गई है।कहीं -कहीं पर आदेश जारी होने की तिथि को ही नियुक्ति तिथि दर्शायी गई है।इस संबंध मे यह है कि कई जिला पंचायतों मे 30.04.2005 को आदेश जारी हुआ था जिसे बाद मे राज्य शासन द्दारा सभी को 01.05.2005 मे शिक्षा कर्मी मे परिवर्तित कर प्रथम नियुक्ति तिथि घोषित किया है।सन 1998 मे नियुक्त समस्त शिक्षा कर्मियों की पदोन्नति 2006 से प्रारंभ हुई है।जिसे 1998 दर्शाया गया है जो कि त्रुटिपूर्ण है वा सुधार की आवश्यकता है।कहीं -कहीं पर मृत शिक्षकों एवं सेवानिवृत शिक्षकों का नाम भी अंकित है।छ्ग शालेय शिक्षक संघ बीजापुर ने माँग की है कि सभी त्रुटियों को सुधारकर पुनः सूची जारी करें।