Close

सरकार ला रही कृषक उन्नति योजना…छत्तीसगढ़ के किसानों को एकमुश्त दी जाएगी धान खरीदी की अंतर की राशि

रायपुर। छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार प्रदेश के किसानों के लिए छत्तीसगढ़ कृषक उन्नति योजना  शुरू करने जा रही है। जिसके अंतर्गत किसानों को धान की बिक्री के बाद उसका भुगतान किस्तों की बजाए एकमुश्त तरीके से किया जाएगा। सदन में वित्तीय अनुपूरक बजट में किसानों के लिए 12 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

बता दें कि, बीजेपी ने 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर धान खरीदी का वादा किया था। लेकिन अभी तक समर्थन मूल्य में ही धान की खरीदी की जा रही है। ऐसे में किसानों को धान खरीदी की अंतर की राशि किस्तों की बजाए एकमुश्त दी जाएगी।

scroll to top