दुर्ग। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दुर्ग में संचालित एक होम्योपैथिक क्लीनिक को सील किया है। यह क्लीनिक बिना लाइसेंस के चल रहा था। नर्सिंग होम एक्ट के नोडल अधिकारी डॉ अनिल शुक्ला ने इसके लिए नोटिस भी जारी किया था। इसके बाद भी जब क्लीनिक बंद नहीं किया गया, तो उसे सील करने की कार्रवाई की गई।
मिली जानकारी के अनुसार, गंजपारा दुर्ग में डॉ प्रणय जैन होम्योपैथिक क्लीनिक का संचालन कर रहे थे। उनके पास इसके लिए कोई वैध लाइसेंस नहीं था। इसकी जानकारी होते ही नर्सिंग होम एक्ट के नोडल अधिकारी डॉ अनिल शुक्ला ने इसकी जांच की। वो इसका संचालन न करें। इसके बाद भी डॉ जैन ने क्लीनिक का संचालन जारी रखा। जांच के दौरान संचालक उन्हें कोई वैध लाइसेंस नहीं दे पाया। लाइसेंस न मिलने पर डॉ शुक्ला ने डॉ प्रणय जैन को नोटिस जारी किया कि जब तक उनके पास क्लीनिक संचालन के लिए कोई वैध लाइसेंस न मिल जाए,