रायपुर (राजेन्द्र ठाकुर). कल यानि 24 फरवरी से प्रारंभ होने वाले राजिम कुम्भ कल्प मेला के आयोजन के लिये मेला प्रांगण सहित आवागमन के मार्ग बल्बों के रोशनी से जगमगाने लगा।
बता दें कि 24 फरवरी यानि कल से माघ पूर्णिमा से यह कुम्भ कल्प मेला 8 मार्च महाशिवरात्रि के दिन समाप्त होगा। उक्त अवसर पर त्रिवेणी संगम के ओर छोर तीन जिले रायपुर – गरियाबंद-धमतरी जिले को जोड़ने वाली महानदी, पैरी नदी व सोंढूल नदी के उपर निर्मित सेतु के विद्युत खम्भों को राजिम कुम्भ कल्प मेला 2024 के आगाज उद्घाटन में पहुंचने वाले अतिथियों एवं श्रद्धालुओं के लिये कांग्रेस के दुपट्टा नुमा झालर बल्बों एवं भगवा झंडा से साज सज्जा किया गया है जिसकी आम लोगों में सर्वत्र चर्चाएं अभी से होने लगा है।