Close

फिर लौटा कोरोना : इन 3 देशों और भारत के इन 3 राज्यों की यात्रा करने से बचें, बढ़ सकता है कोविड की चपेट में आने का खतरा


Ad
R.O. No. 13250/31

 



दिल्ली। एक बार फिर दुनिया के कुछ हिस्सों में कोविड-19 ने अपनी वापसी की है और कई बड़े शहरों में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। साल 2020 से 2022 के बीच जो त्रासदी हम सबने झेली थी, वो ताज़ा हालात को देखते हुए एक बार फिर सिर उठाती नज़र आ रही है। ऐसे में यात्रा से पहले सतर्कता बेहद ज़रूरी हो गई है।

एशिया के कई हिस्सों में बढ़े कोविड के मामले

हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, थाईलैंड, सिंगापुर और हांगकांग जैसे एशियाई देशों में कोविड मामलों में अचानक तेज़ उछाल देखा गया है।

सिंगापुर में मई की शुरुआत में ही मामलों में 28% की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी और अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है।

हांगकांग में भी इसी तरह की स्थिति बनती दिख रही है, जहां स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से गैर-ज़रूरी यात्राओं से बचने की अपील की है।

थाईलैंड में 11 से 17 मई के बीच कोविड के 33,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 6,000 से ज्यादा केवल बैंकॉक से हैं।

इन हालातों को देखते हुए इन तीनों देशों की यात्रा टाल देना ही समझदारी भरा फैसला होगा।

भारत की स्थिति: आंतरिक यात्राओं में भी बरतें सावधानी

भारत में भले ही हालात फिलहाल नियंत्रण में हैं, लेकिन कुछ राज्यों में संक्रमण के मामले चिंता बढ़ा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में कोविड के सबसे ज़्यादा एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं।

केरल में लगातार बढ़ रहे मामलों को लेकर स्थानीय प्रशासन हाई अलर्ट पर है।

महाराष्ट्र और तमिलनाडु में भी हालात पर नज़र रखी जा रही है और यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

यात्रा से पहले इन बातों का रखें ध्यान

डेस्टिनेशन की हेल्थ रिपोर्ट जांचें – किसी भी जगह की यात्रा से पहले वहां के कोविड मामलों की जानकारी लें।

स्वास्थ्य और सुरक्षा उपायों का पालन करें – मास्क, सैनिटाइज़र, और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करें।

यात्रा बीमा और कैंसलेशन पॉलिसी चेक करें – अगर ट्रैवल प्लान बना भी रहे हैं, तो फ्लेक्सिबल बुकिंग ऑप्शन चुनें।

बीमार होने पर यात्रा न करें – हल्का बुखार या सर्दी-जुकाम होने पर भी यात्रा टालना ही बेहतर है।

 

scroll to top