रायपुर, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के अंतर्गत रायपुर-दुर्ग खंड में कुम्हारी और भिलाई के बीच 21 जनवरी को सुबह 9 बजे से 22 जनवरी को सुबह 6 बजे तक स्वचालित सिग्नलिंग और अन्य उन्नयन कार्य चलेगा। नॉन-इंटरलॉकिंग अपग्रेडेशन का कार्य किया गया। इसके चलते 13 लोकल ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. इससे रोजाना आवागमन करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा |
रेलवे बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक
ट्रेन क्रमांक 08701 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल 21 और 22 जनवरी को रायपुर से रद्द रहेगी. ट्रेन नंबर 08702 दुर्ग रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 21-22 जनवरी को दुर्ग से रद्द रहेगी, ट्रेन नंबर 08703 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल 21 और 22 जनवरी को रद्द रहेगी, 08704 दुर्ग रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 21 को रद्द रहेगी -22 जनवरी |
इसी तरह ट्रेन नंबर 08707 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल 21 जनवरी को रद्द रहेगी
ट्रेन नंबर 08708 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 21 जनवरी, 08717 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल 21 जनवरी, 08718 दुर्ग-रायपुर पैसेंजर स्पेशल 21 जनवरी, 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल 21 जनवरी, 08710 डोंगरगढ़-रायपुर पैसेंजर।स्पेशल 21 जनवरी, 08725 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल, 21 जनवरी, 08726 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल, 21 जनवरी, 08705 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल 21 जनवरी को रद्द रहेगी.
गंतव्य से पहले समाप्त, शुरू होने वाली ट्रेन
21 जनवरी को झारसुगुड़ा से चलने वाली 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर में समाप्त होगी. यह ट्रेन बिलासपुर गोंदिया के बीच रद्द रहेगी. 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल 21 जनवरी को गोंदिया के बजाय बिलासपुर से झारसुगुड़ा तक भेजी जाएगी और गोंदिया-बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी। 08706 डोंगरगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 21 जनवरी को डोंगरगढ़ के स्थान पर रायपुर से रवाना की जाएगी और डोंगरगढ़-रायपुर के बीच रद्द रहेगी।
दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस दो दिनों तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी
उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के अयोध्या धाम जंक्शन-अयोध्या केंट और सलारपुर स्टेशनों के बीच 18 से 20 जनवरी तक बुनियादी ढांचे से संबंधित कार्य किया जाएगा। इसके चलते ट्रेन संख्या 18205/18206 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
रेलवे बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार
18 जनवरी को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन संख्या 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-जंघई-वाराणसी-वाराणसी सिटी मार्ग से नौतनवा तक जायेगी. इसी प्रकार 20 जनवरी को नौतनवा से चलने वाली ट्रेन संख्या 18206 नौतनवा नौतनवा तक जायेगी। -दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी सिटी-वाराणसी-जंघई-प्रयागराज मार्ग से दुर्ग पहुंचेगी।