Close

आज का इतिहास 17January : मशहूर कवि, गीतकार और स्क्रीनराइटर जावेद अख्तर साहब का आज जन्मदिन है

इतिहास के पहले हिस्से में बात करेंगे दुनिया में शांति और सुरक्षा की संरक्षक मानी जाने वाली सर्वोच्च संस्था संयुक्त राष्ट्र की प्रमुख इकाई सुरक्षा परिषद की पहली बैठक 17 जनवरी 1946 को हुई और इस दिन को इतिहास का हिस्सा बना गई. सुरक्षा परिषद संयुक्त राष्ट्र के छह प्रमुख अंगों में से एक है. विश्व में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए सुरक्षा परिषद के पास अहम कदम उठाने और दंड देने के अधिकार हैं. संयुक्त राष्ट्र के नए सदस्य बनाने का अधिकार भी इसी को है.

इतिहास के दूसरे हिस्से में बात करेंगे मशहूर कवि, गीतकार और स्क्रीनराइटर जावेद अख्तर साहब आज 78 वर्ष के हो गए हैं.सिनेमा, कला और साहित्य की दुनिया में जावेद अख्तर साहब का नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है. इसके पीछे वजह है उनकी प्रतिभा, ज्ञान और उनका नाम. वह नाम जो उन्होंने संघर्ष के कड़े दौर से गुजर कर बनाया है. जावेद साहब का जन्म 17 जनवरी 1945 को ग्वालियर में मशहूर शायर रहे जांनिसार अख्तर के घर हुआ. इतनी बड़ी शख्सियत के बेटे होने के बाद भी जावेद अख्तर को इंडस्ट्री में पैर जमाने के लिए खूब संघर्ष करना पड़ा. अपने राइटिंग पार्टनर सलीम खान के साथ ‘शोले’, ‘दीवार’ और ‘जंजीर’ जैसी क्लासिक फिल्में लिखने के अलावा, अख्तर ने ‘बॉर्डर’, ‘लगान’ और अन्य फिल्मों के लिए गाने लिखे हैं.

17 जनवरी की महत्वपूर्ण घटनाएं

2020 – इसरो ने यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के एरियन-5 प्रक्षेपण यान द्वारा संचार उपग्रह जीसैट-30 का प्रक्षेपण किया. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सरकारी सहायता प्राप्त करने के लिए आतंकवाद, नक्सली हिंसा या सांप्रदायिक दंगों के पीड़ितों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया.
2013 – इराक में श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोटों में 33 लोग मारे गए थे.
2008 – केंद्र सरकार ने विकलांगों को रोजगार देने के लिए 1800 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी. मेडागास्कर में हिंद महासागर के ताड़ के पेड़ की नई प्रजाति की खोज की गई.
2007 – ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माइकल बेवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया.
2002 – अमेरिकी विदेश मंत्री कॉलिन पॉवेल भारत पहुंचे, आतंकवाद पर भारत के रुख का समर्थन किया.
1995 – जापान में 7.2 तीव्रता के भूकंप से 5,372 लोग मारे गए.
1989 – कर्नल जेके बजाज उत्तरी ध्रुव पर पहुंचने वाले पहले भारतीय बने.
1987 – टाटा फुटबॉल अकादमी का शुभारंभ.
1985 – भारतीय क्रिकेटर अजहरुद्दीन ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना दूसरा टेस्ट शतक बनाया.
1980 – नासा ने फ्लैट्सएटकॉम-3 लॉन्च किया.
1979 – सोवियत संघ ने परमाणु परीक्षण किया.
1976 – यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने हर्मीस रॉकेट लॉन्च किया.
1961 – डेमोक्रेटिक कांगो के प्रधान मंत्री पैट्रिस लुमुम्बा की देश के नए सैन्य शासकों द्वारा हत्या कर दी गई.
1948 – नीदरलैंड और इंडोनेशिया संघर्ष विराम के लिए सहमत हुए.
1946 – संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की पहली बैठक हुई.
1945 – द्वितीय विश्व युद्ध के अंत के दौरान पोलैंड की राजधानी वारसॉ में सोवियत सेना का आगमन.
1941 – सुभाष चंद्र बोस ब्रिटिश हिरासत से भाग निकले और चुपचाप जर्मनी चले गए.
1913 – रेमंड पोंकारे फ्रांस के राष्ट्रपति चुने गए.
1895 – फ्रांस के राष्ट्रपति कासिमिर पेरी ने इस्तीफा दिया.
1863 – अमेरिकी राज्य वर्जीनिया में गृह युद्ध.
1852 – ब्रिटेन ने ट्रांसवाल, दक्षिण अफ्रीका की स्वतंत्रता को मान्यता दी.
1757 – जर्मनी ने प्रशिया के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.
1601 – मुगल बादशाह अकबर ने असीरगढ़ के अभीड़ किले में प्रवेश किया. फ़्रांस ने स्पेन के साथ एक संधि की जिसके तहत फ़्रांस को ब्रिस, बीक्स वालरोमी और जियॉक्स के क्षेत्र प्राप्त हुए.
1595 – फ्रांस के राजा हेनरी चतुर्थ ने स्पेन पर युद्ध की घोषणा की.

 

scroll to top