#प्रदेश

BIG Breaking : पूर्व मंत्री अमरजीत भगत और पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खास पप्पू बंसल के घर IT की रेड

Advertisement Carousel

रायपुर। इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रायपुर, दुर्ग भिलाई, राजनांदगांव समेत कोरबा में बिल्डर और कारोबारियो के यहां आईटी की दबिश दी है। सबसे खास बात है की ये रेड पूर्व मंत्री अमरजीत भगत और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सबसे खास लोगों में से एक लक्ष्मीनारायण बंसल उर्फ पप्पू बंसल के घर पर भी मारी गई है। अंबिकापुर स्थित केना बांध इलाके स्थित और रायपुर विधायक कालोनी स्थित पूर्वमंत्री अमरजीत भगत के घर पर आईटी की दबिश दी गई है। लगभग 15 अधिकारी सुबह 7 बजे अमरजीत के निवास पहुंचे। जहां दो टीमें दस्तावेज खंगाल रही है। बता दें कि, पप्पू बंसल वही व्यक्ति है जोकि भूपेश बघेल की सारी वित्त से जुड़े(Finance management) मामलों को देखता है। इसके अलावा रायपुर के राजीव नगर स्थित चंद्रभान शेरवानी समेत लॉ विस्टा सोसाइटी में कारोबारी अमर होरा के घर पर भी आईटी की टीम ने दबिश दी गई है। इसके अलावा टीम ने दुर्ग भिलाई में चौहान ग्रुप के घर और ऑफिस में भी दबिश दी गई है। बिल्डर अजय चौहान के रामनगर स्थित ऑफिस और मौर्या टॉकीज के पास स्थित चौहान इस्टेट में दबिश हुई है। हनुमंत राइस इंड्रस्ट्रीज ग्रीन चौक,दुर्ग,भिलाई के पंचवटी सोसाइटी स्थित मकान नंबर 32/8 निवासी एस के केजरीवाल समेत भिलाई स्थित दुर्ग बायपास पर मारुति सुजुकी एरिना रायपुर तेलीबांधा स्थित संदीप जैन के घर भी रेड मारी गई है।