#प्रदेश

बाजार में अतिक्रमण हटाने के दौरान जमकर हुआ विवाद, मौके पर पहुंची पुलिस ने शांत करवाया मामला

Advertisement Carousel

बिलासपुर। शनिचरी बाजार मुख्य मार्ग में सड़क व फुटपाथ में अवैध रूप से लगे दुकानों को हटाने गए निगम कर्मियों से कब्जाधारियों ने विवाद शुरु कर दिया। ऐसे में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। इसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के तहत सामानों को जब्त करने की कार्रवाई की गई।



निगम आयुक्त अमित कुमार के निर्देश पर शहर की सड़क व फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत शुक्रवार को अतिक्रमण विरोधी दस्ता शनिचरी बाजार की सड़क से कब्जा हटाने पहुंची। इस दौरान सड़क पर लगे दुकान को हटाया जाने लगा। तभी कुछ लोग कार्रवाई का विरोध करने लगे और इसे बेवजह परेशान करने की कार्रवाई कहते हुए टीम को वापस भेजने के लिए अड़ गए। इसी दौरान क्षेत्र के पार्षद भी मौके पर पहुंच गया और कार्रवाई को गलत बताते हुए टीम से उलझने लगे। मामला बिगड़ते देख तत्काल पुलिस की मदद ली गई है। पुलिस आने के बाद मामला शांत हुआ।

बाजार में अतिक्रमण हटाने के दौरान जमकर हुआ विवाद, मौके पर पहुंची पुलिस ने शांत करवाया मामला

CM साय आज IG व SP की