#प्रदेश

बसंत पंचमी पर जैतुसाव मठ में भगवान के साथ खेली गई फूलों और गुलाल की होली

Advertisement Carousel

रायपुर। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर श्री जैतु साव मठ पुरानी बस्ती रायपुर में भगवान श्री रामचंद्र जी जानकी जी लक्ष्मण जी एवं राधा कृष्ण जी को आम का मौर ,गेहूं की बाली, गुलाल तथा फूलों की होली खिलाई गई , प्रधान पुजारी श्री सुमित तिवारी जी सवैया महाआरती किए.



जिसमें सचिव महेंद्र अग्रवाल ,अजय तिवारी ,सुरेश शुक्ला ,उज्जवल ठाकुर, आचार्य सुरेश शुक्ला , जनमानस एवं माताएं बहने उपस्थित रही आरती के पश्चात भोग प्रसाद सभी को वितरण किया गया।