रायपुर। आरईसीपीडीसीएल ने ट्रांसमिशन परियोजनाओं के 2 एसपीवी यानी बीदर ट्रांसको लिमिटेड और खावड़ा वी-बी1बी2 पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड को पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को सौंपा है। यह कदम टीबीसीबी रूट के तहत आईएसटीएस ट्रांसमिशन परियोजनाओं के विकास के लिए उठाया गया है। दरअसल, आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड (आरईसीपीडीसीएल), विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत महारत्न सीपीएसयू, आरईसी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ने टीबीसीबी रूट के तहत आईएसटीएस ट्रांसमिशन परियोजनाओं के दो परियोजना-विशिष्ट एसपीवी (स्पेशल पर्पज व्हीकल) अर्थात बीदर ट्रांसको लिमिटेड और खावड़ा वी-बी1बी2 पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड को 18 फरवरी 2025 को गुरुग्राम में पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को सौंप दिया।
पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) ने टैरिफ-आधारित प्रतिस्पर्धी बोली (टीबीसीबी) प्रक्रिया के माध्यम से दोनों ट्रांसमिशन परियोजनाओं को विकसित करने के लिए ट्रांसमिशन सेवा प्रदाता (टीएसपी) के रूप में चुना गया है। आरईसीपीडीसीएल के सीईओ टीएससी बोश ने पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक श्री पंकज पांडे को एसपीवी सौंपा। दोनों परियोजनाओं के लिए कार्यान्वयन अवधि 24 महीने है।
इन योजनाओं का उद्देश्य कर्नाटक राज्य में बीदर पूलिंग स्टेशन पर परिवर्तन क्षमता का संवर्धन करना तथा गुजरात राज्य में केपीएस 1 और केपीएस 2 सब-स्टेशनों पर नवीकरणीय ऊर्जा जनरेटरों से विद्युत की निकासी के लिए परिवर्तन क्षमता का संवर्धन करना है।