रांची। पूर्व सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को एक बार फिर से कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है। पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत 7 मार्च तक बढ़ा दी गई है। अब हेमंत सोरेन को 7 मार्च तक जेल में ही रहना होगा।
बता दें कि 22 फरवरी को न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हेमंत सोरेन और बरगाईं अंचल के निलंबित उपनिरीक्षक भानु प्रताप की पेशी हुई, जिसमें कोर्ट ने हेमंत सोरेन और राजस्व निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद की न्यायिक हिरासत अवधि 7 मार्च तक बढ़ा दी है। बीते गुरुवार को हेमंत सोरेन और भानु प्रताप प्रसाद की बिरसा मुंडा केंद्रीय कारक कारा होटवार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ईडी कोर्ट में पेशी कराई गई। दोनों की अगली पेशी अब 7 मार्च को होगी।
उधर, पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने की अनुमति नहीं मिली है। ईडी की विशेष अदालत ने हेमंत सोरेन की ओर से दाखिल याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने कहा कि उन्हें जेल में ही रहना होगा। बजट सत्र के दौरान उन्हें बाहर आने की इजाजत नहीं दी जाएगी।