० श्रद्धालुओं को मिला रहा स्वादिष्ट भोजन
राजिम। कुंभ कल्प मेला का शुरूआत 24 फरवरी से हो गया है। मेला के पहले दिन लाखों श्रद्धालुओं ने पुण्य स्नान कर मेले का आनंद लिया। कुंभ कल्प में इस बार भीड़ दोगुनी बढ़ी गई है। मेला में मेलार्थी को किसी प्रकार की असुविधा उन्हें न हो इसके लिए भोजन, पानी, स्वच्छता और सुरक्षा के भरपूर व्यवस्था किए गए हैं। रायपुर, गरियाबंद एवं धमतरी जिले से दाल-भात सेंटर अधिक मात्रा में लगाएं गए है।
वहीं धर्मस्व संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के निर्देश पर मेला क्षेत्र में गोबरा नवापारा राईस मिल एसोशिएशन द्वारा निःशुल्क भंडारे की व्यवस्था की गई है। जिसका उद्घाटन 24 फरवरी को ऐसोशिएशन संरक्षक मनमोहन अग्रवाल ने फीता काटकर किया। इस दौरान हजारों श्रद्धालुगण ने भोजन प्रसादी ग्रहण किया। एसोशिएशन के अध्यक्ष गिरधारी अग्रवाल तथा पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय गोयल ने बताया कि भंडारे में पूड़ी, सब्जी, चांवल, दाल परोसा जा रहा है। पहले दिवस 15 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण किया। उन्होंने बताया कि भंडारे में परोसगारी में सर्व वर्गों द्वारा सहयोग किया जाता है। भंडारे की व्यवस्था पूरे मेला अवधि 8 मार्च तक चलेगा। भंडारे का उद्देश्य कोई भी भूखा न रहे मेले में आए सभी दर्शनार्थियो को भरपूर भोजन देना है। भंडारा दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। पहले दिवस नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल, गिरधारी अग्रवाल, मनमोहन अग्रवाल, ललित पांडेय, निर्मल जैन, रोहित साहू, कमलेश बच्छावत, राजा झाबक, संदीप धामेजानी, सुयष गोयल सहित एसोशिएशन के सभी सदस्य व अन्य का सहयोग रहा।