#प्रदेश

शराब बिक्री सहित कई मुद्दों पर आज गरमायेगा सदन

Advertisement Carousel

रायपुर / छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सवालों का जवाब देंगे। मुख्यमंत्री मुरूम परिवहन, पावर प्लांट का स्थापना, अंग्रेजी शराब की आपूर्ति, कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ फर्जी जाति प्रमाण पत्र डीएमएफ फंड का मामला उठेगा। वहीं महिला बाल विकास मंत्री भी सवालों का जवाब देंगी। आंगनबाड़ी केंद्र में भवन नहीं होने, रेडी टू ईट योजना सहित कई अन्य अहम सवालों का जवाब सदन में महिला बाल विकास मंत्री देगी।



ध्यानाकर्षण में अजय चंद्राकर प्रदेश में हजारों लोगों के लापता होने का मुद्दा उठायेंगे. गृहमंत्री ध्यानाकर्षण में इस सवालों पर जवाब देंगे। वहीं चरणदास महंत विधानसभा में जंगल सफारी में हुए चौसिंगा हिरणों का मुद्दा उठायेंगे। वन मंत्री इस पर जवाब देंगे। वहीं मोतीलाल साहू जर्जर सड़क का मुददा उठायेंगे। सदन में आज तीन शासकीय विधेयक भी आयेंगे।