#प्रदेश

CG VIDHANSABHA : आज हो सकती है समापन की घोषणा…समय से पहले खत्म होगा विधानसभा का बजट सत्र

Advertisement Carousel

रायपुर। विधानसभा के बजट सत्र के समापन की आज घोषणा हो सकती है।  सत्र की अभी2 और बैठक 28 फरवरी और 1 मार्च को होनी थी, लेकिन आज  ही सत्र के समापन की घोषणा हो सकती है।



बता दें कि विधानसभा का बजट सत्र की बैठक 5 फरवरी चल रही है। राज्य सरकार की तरफ से 9 फरवरी को बजट पेश किया गया। विभागों की अनुदान मांगों के साथ ही विनियोग विधेयेक भी पारित हो चुका है। ऐसे में अब सरकार के पास ज्यादा बिजनस बचा नहीं है। इसी वजह से संभावना जताई जा रही है कि आज  समापन की घोषणा कर दी जाएगी।