Close

रात्रि में रंग बिरंगी बल्बों की रोशनी से जगमगाने लगा त्रिवेणी संगम

० मेला में निरंतर विद्युत आपूर्ति करने हेतु रायपुर, गरियाबंद व धमतरी के पावर डिस्ट्रीब्युशन कंपनी के 125 अधिकारी कर्मचारीगण तैनात
० अधीक्षण अभियंता इंजीनियर अशोक खंडेलवाल रायपुर मेला में विद्युुत आपूर्ति किये जाने का निरंतर कर रहे हैं माॅनिटरिंग

रायपुर (राजेन्द्र ठाकुर)। राजिम मंे 24 फरवरी से 8 मार्च महाशिवरात्रि पर्व तक छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित राजिम कुम्भ (कल्प) मेला में महानदी, पैरी नदी व सोंढूल नदी संगम स्थल सहित समूचा पूरा मेला क्षेत्र साज सज्जा से सुसज्जित होनें से दिन व रात्रि मे ंरंग बिरंगी बल्बों की रोशनी से जगमग होनें के कारण यहां आने यहां आने वाले आगन्तुकों व श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।

बता दे इस तारतम्य में त्रिवेणी संगम में निर्मित लक्ष्मण झूला सुनहरे रंग के विद्युत बल्बो की रोशनी से एवं राम वन गमण के चित्रांकन लेजर लाइट से किए जाने पर मेले के खुबसूरती में रात्रि में चारचांद लगा दी है। स्टेट पावन डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड के रायपुर एवं धमतरी जिला के 150 से अधिक विद्युत कर्मचारी अधिकारीगण को मेला में पर्याप्त विद्युत आपूर्ति हेतु तैनात किए गए है। धमतरी जिला के मगरलोड विकासखंड अंर्तगत नवागांव (बेलाही) स्थित लोमश ऋषि आश्रम में पावर कंपनी के ई.ई. जी. के. बंजारे (कुरूद), इंजीनियर कल्याण सिंग चंद्रवंशी (मगरलोड), इंजीनियर लोकेश ठाकुर (कुण्डेल) व इंजीनियर संजय यादव (भेण्ड्री) सहित लगभग 47 विद्युत विभाग के कर्मचारी अधिकारी जनरेटर सहित तैनात किये गये हैं। वहीं दुसरी ओर विद्युत विभाग के रायपुर जिले के नवापारा राजिम डिविजन के अधिकारी कर्मचारी समुचे मेला प्रांगण क्षेत्र को आबाध विद्युत पूर्ति हेतु 9 अलग – अलग क्षेत्र क्रमशः प्रशासनिक कंट्रोल रूम राजिम महोत्सव स्थल नियंत्रण कक्ष, राजीव लोचन मंदिर एवं महोत्व स्थल, मेला मैदान रेस्ट हाउस, 33/11 के. व्ही. उपकेन्द्र छिन्दबाहारा, नेहरूघाट (गार्डन) सोमवारी बाजार गोबरा नवापारा सहित विद्युत केन्द्र नवापारा के संपूर्ण क्षेत्र 33/11 के. व्ही. उपकेन्द्र पारागांव (नवापारा राजिम) व छिन्दबाहारा राजिम सहित मीनाबाजार प्रांगण व नया मेला स्थल चैबेबांधा तक मेला में विद्युत आपूर्ति के लिए 50 से अधिक विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारीगण लगभग 15 अलग अलग जनेटरों के साथ तैनात है।

राजिम कुंभ कल्प मेला का आयोजन इस समय छ0ग0 शासन के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के द्वारा रामोत्सव राजिम कुंभ कल्प के रूप में मनाया जा रहा है व त्रिवेणी संगम स्थल रायपुर, धमतरी एवं गरियाबंद जिले के सीमा क्षेत्र में होने के कारण छ.ग. स्टेट पावर कंपनी के अधीक्षण यंत्री इंजीनियर अशोक कुमार खंडेलवाल रायपुर द्वारा मेला प्रांगण में विद्युत आपूर्ति किये जाने की निरंतर माॅनिटरिंग कर रहे है।

उक्त मेला के आयोजन में स्टेट पावर कंपनी के कार्यपालन अभियंता इंजीनियर शिव कुमार गुप्ता, इंजीनियर महादेव देवांगन, इंजीनियर माखन लाल सिन्हा, इंजीनियर शिवेन्द्र कुमार साहू, इंजीनियर श्रीमति ममता ध्रुव, इंजीनियर जाॅन्सन बंजारे, इंजीनियर क्षितिज साव सहित पचास से अधिक विद्युत अधिकारी कर्मचारी रांजिम कुंभ कल्प मेला के आयोजन के अवसर पर समुचे मेला प्रांगण क्षेत्र में अलग अलग स्थानों जनरेटर के साथ तैनात है।

scroll to top