Close

तेंदूपत्ता तोड़ाई के लिए समितियों ने शुरू किया शाख कर्तन

गरियाबंद। तेंदूपत्ता तोड़ाई के लिए समितियों द्वारा शाख कर्तन शुरू कर दिया गया है। इस बार तेंदूपत्ता की आवक बढ़ने की संभावना है। मानक बोरा दर बढ़ा दिए जाने से तेंदूपत्ता संग्राहकों का परिवार भी दिलचस्पी ले रहे हैं। मार्च महीने के लगते ही तेंदूपत्ता का सीजन प्रारंभ हो गया है और समितियां बूटा कटाई में जुट गई हैं, ताकि उच्च गुणवत्ता वाली तेंदूपत्ता श्रमिकों को मिल सके।

वनमंडल के उप प्रबन्ध संचालक जिला यूनियन अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि वन मंडल में इस वर्ष 83हजार मानक बोरा तेंदू पत्ता का लक्ष्य निर्धारित है । मौजूदा स्तिथि में बूटा छोपाई का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है , इस वर्ष कुल 560संग्रहण केंद्र बनाएं गए है । तेंदू पत्ता के लिए अग्रिम टेंडर 69 समितियो हो चुकी है इस वर्ष राज्य शासन ने वन वासियों को तेंदू पत्ता संग्राहको को 55 रूपये प्रति मानक बोरा की दर से भुगतान किया जाएगा।

तेंदू पत्ता छोपाई कार्य के लिए 70 समितियो में जन जाग्रति चलाया जा रहा है समय समय पर प्रबंधकों को इसके लिए प्रशिक्षण भी दिया गया है। जिसके चलते 3 हजार प्रशिक्षण में शामिल हुए। उप प्रबंधक श्री श्रीवास्तव ने बताया कि 55 सौ तेंदूपत्ता संग्रहको में काफी उत्साह है, पूर्व में 4 हजार
रुपये तेंदूपत्ता संग्रहण दर दिया जाता था वहीं वर्तमान राज्य शासन इस दफा 15सौ रूपय की बढ़ौतरी की है।

सर्वाधिक संग्रहण का लक्ष्य

वर्तमान में तेंदूपत्ता संग्रहण की स्थिति अच्छी बताते हुए कहा कि संग्रहण के सारे रिकार्ड तोड़ते हुए अच्छी आवक की संभावना व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी अन्य जिलों की तुलना में सर्वाधिक संग्रहण का लक्ष्य रखा जाएगा। लघु वनोपज संघ की जो भी शुद्ध आय होती है। उस आय का 70 प्रतिशत उसके संग्राहकों में बोनस के रूप में वितरित कर दिया जाता है।

वन मंडल के उप प्रबन्ध संचालक
जिला यूनियन अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि वन मंडल में इस वर्ष 83हजार मानक बोरा तेंदू पत्ता का लक्ष्य निर्धारित है । मौजूदा स्तिथि में बूटा छोपाई का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है , इस वर्ष कुल 560संग्रहण केंद्र बनाएं गए है । तेंदू पत्ता के लिए अग्रिम टेंडर 69 समितियो हो चुकी है इस वर्ष राज्य शासन ने वन वासियों को तेंदू पत्ता संग्राहको को 55 रूपये प्रति मानक बोरा की दर से भुगतान किया जाएगा।

scroll to top