#प्रदेश

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट कल आएंगे रायपुर , सेंट्रल जेल में पूर्व मंत्री कवासी लखमा से करेंगे मुलाकात

Advertisement Carousel

रायपुर।कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट कल छत्तीसगढ़ आएंगे। वह कल सुबह 8:45 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुँचेंगे, जहां से वह सीधे रायपुर सेंट्रल जेल जाएंगे।सचिन पायलट रायपुर सेंट्रल जेल में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात करेंगे। इसके बाद, वह दोपहर में कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में भी हिस्सा लेंगे। शाम को सचिन पायलट रायपुर से दिल्ली लौटने के लिए रवाना हो जाएंगे।



 

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा शराब घोटाला मामले में जेल में बंद हैं। कथित शराब घोटाले के मामले में ED ने पूर्व मंत्री कवासी लखमा को 21 जनवरी को रायपुर के स्पेशल कोर्ट में पेश किया था। इस दौरान रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट ने कवासी लखमा को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।