गरियाबंद। मानिकपुरी पनिका समाज जिला गरियाबंद का वार्षिक अधिवेशन परिक्षेत्र रजनकटा के तत्वावधान में आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि राजिम विधायक रोहित साहू अध्यक्षता समाज के जिला अध्यक्ष प्रशांत मानिकपुरी और विशिष्ट अतिथि छुरा जनपद उपाध्यक्ष गौरव मिश्रा, भाजपा मंडल पांडुका अध्यक्ष संदीप पाण्डेय और सरपंच ग्राम पंचायत रजनकट्टा रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजिम विधायक रोहित साहू ने समाज में एकता के सूत्र में लाने संत कबीर साहेब के संदेश को जीवन में अमल करने की बात कही और मानिकपुरी समाज जिला गरियाबंद के लिए सुख, समृद्धि हेतू कामना कर आयोजन के लिए बधाई दी और भविष्य में सामाजिक भवन निर्माण हेतु आश्वस्त किया। वहीं समाज के जिला अध्यक्ष प्रशांत मानिकपुरी अधिवक्ता ने मानिकपुरी पनिका समाज की छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों पर भूमिका तथा 1971 के पूर्व अनुसूचित जनजाति में शामिल किए जाने संबंधी प्रयासों पर विस्तार से बताया तथा समाज के उत्तरोत्तर विकास के लिए कामना किया।
आयोजन में प्रमुख रूप से लघु महासभा अध्यक्ष गुलाल दास, वरिष्ठ समाज सेवक मधुदास, रामेश्वर दास, महंत आचार्य केशव साहेब, समाज के धमतरी ज़िलाध्यक्ष अरुण दास मानिकपुरी, प्रकाश नारायण मानिकपुरी, अधीन दास, वेणु दास, रोहित दास, सुरेश दास मानिकपुरी, निरंजन दास कृष्णा दास, उमेंद दास, ओंकार दास, शीतल दास मानिकपुरी, अनसुइया मानिकपुरी, प्रकृति मानिकपुरी, चंदा मानिकपुरी, तिजऊ दास, मन्नू दास, पुरूषोत्तमदास मानिकपुरी सहित आमीन माता व बच्चों सहित सैकडों की संख्या में गरियाबंद ज़िला सहित धमतरी व महासमुंद ज़िले के सामाजिक जनों की गरिमामय उपस्थिति रही। लोक गायक गौकरण मानिकपुरी व संगीता मानिकपुरी ने स्वागत गीत व मंचीय कार्यक्रम प्रस्तुत किया कार्यक्रम का संचालन भगवताचार्य हलधर गोस्वामी ने किया ।