Close

भोरमदेव महोत्सव में कुर्सी तोड़ने वाले 12 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने अनोखे अंदाज में दी सजा ,सिर पर कुर्सी रखकर घुमाया

कवर्धा।भोरमदेव महोत्सव के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा उपद्रव करने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई। भीड़ की आड़ में कुर्सी तोड़ने और चोरी करने वालों पर कबीरधाम पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए त्वरित कार्रवाई की। आरोपियों को धारा 170 BNSS के तहत गिरफ्तार कर अनुविभागीय दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया।



पुलिस ने तकनीक का सहारा लेते हुए ड्रोन कैमरों और CCTV फुटेज के माध्यम से दोषियों की पहचान की। वायरल वीडियो और अन्य साक्ष्यों के आधार पर त्वरित जांच की गई। पत्रकारों और स्थानीय नागरिकों ने भी उपद्रवियों की पहचान में महत्वपूर्ण सहयोग दिया। पुलिस ने आरोपियों को सार्वजनिक जुलूस निकालकर कानून-व्यवस्था के खिलाफ जाने वालों को कड़ा संदेश दिया।

गिरफ्तार उपद्रवियों की सूची
कबीरधाम पुलिस ने 12 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें प्रमुख नाम इस प्रकार हैं:

शिवा जोगी (18), बेलदार पारा, वार्ड 27, कवर्धा

रोषन नेताम (23), लोहारा नाका चौक, वार्ड 05, कवर्धा
ओम देवागन (18), आदर्श नगर, वार्ड 04, कवर्धा

राजा सारथी (20), लोहारा नाका, नवीन बाजार, कवर्धा

संदीप दास मानिकपुरी (18), समनापुर, कवर्धा

तोरण पटेल (28), बोल्दाकला, वार्ड 06, बोड़ला

भूपेन्द्र पटेल (20), बोल्दाकला, वार्ड 06, बोड़ला

राकेश पटेल (18), बोल्दाकला, वार्ड 06, बोड़ला

रामसागर साहू (23), ग्राम चिल्हाटी, चौकी पौड़ी

कुलेश्वर साहू (18), नयापारा, थाना पांडातराई

पहले दिन ही दो आरोपी जेल भेजे गए
पुलिस ने पहले ही दिन दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कुर्सी चोरी करने वाले दो अन्य आरोपियों पर FIR दर्ज की गई। अब तक कुल 12 उपद्रवियों को जेल भेजा गया है, जबकि फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पकड़े गए उपद्रवियों में 5 नाबालिग भी शामिल थे। पुलिस ने उनके पालकों को थाने बुलाकर सख्त फटकार लगाई। पालकों से माफीनामा लिखवाया गया कि भविष्य में उनके बच्चे ऐसी हरकत नहीं करेंगे। चेतावनी दी गई कि दोबारा पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई होगी।

 

scroll to top