#प्रदेश

राइस मिल में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियों ने 4 घंटे में आग पर पाया काबू, धान और बारदाना जलकर राख हो गए

Advertisement Carousel

दुर्ग। जिले के अंडा थाना क्षेत्र के कुथरेल गांव में स्थित हनुमान राइस मिल में आज सुबह भीषण आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना संचालक ने जिला प्रशासन के अग्निशमन विभाग को दी. दमकल कर्मियों ने फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों की मदद से 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.



अग्निशमन विभाग के कमांडेंट नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सुबह आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड को रवाना किया. वहां जाने पर पता चला कि आग काफी बड़ी है. इसके बाद और गाड़ियों को भेजा गया. आग इतनी भीषण थी कि धान और बारदाना जलकर राख हो गए, लेकिन दमकल कर्मियों ने चारों तरफ से पानी की बौछार कर आग पर काबू पा लिया. इस दौरान 19 गाड़ी पानी आग बुझाने में लगे.

 

राइस मिल के मालिक छगन लाल चाड़क ने बताया कि आग शार्ट सर्किट से लगी है. वो आग से नुकसान का पूरा आकलन नहीं कर पाए हैं, लेकिन 50-60 लाख रुपए का नुकसान हुआ है.