#crime #प्रदेश

राजधानी में बुजुर्ग महिला की गला काटकर हत्या, इलाके में सनसनी, पुलिस की टीम मौके पर

Advertisement Carousel

रायपुर। राजधानी के रामनगर इलाके में एक बुजुर्ग महिला की गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई है. इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. इसकी सूचना मिलते ही एफएसएल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के रामनगर चौकी इलाके का है.



मिली जानकारी के अनुसार, मृतका 70 वर्षीय फेकन बाई साहू अपने नाती के साथ रहती थी. शुक्रवार देर रात अज्ञात हत्यारे ने वृद्धा को मौत के घाट उतार दिया. महिला की हत्या क्यों की गई अब तक इसका कारण पता नहीं चल पाया है. हालांकि, मामले में पुलिस ने एक संदेही को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच कार्रवाई में जुट गई है.