Close

पूज्य सिंधी पंचायत के समर कैंप में 80 बच्चों ने लिया हिस्सा, सीखी विविध कलाएं

रायपुर। शंकर नगर शांति नगर पूज्य सिंधी पंचायत की महिला विंग द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी समर कैंप का आयोजन 1 मई से 10 मई 2024 तक किया गया। इस कैंप में 80 बच्चों ने भाग लिया। महिला विंग की अध्यक्ष कंचन देवानी और महासचिव सिमरन हिंदुजा के नेतृत्व साहित् वैदिक गणित-डॉ. प्रतिभा शेरवानी,ड्राइंग-सिया पोपटानी, आर्ट व क्राफ्ट-मानसी हुंदानी, श्लोक-गीतिका वाधवानी, सिंधी बैत-ममता शादीजा, मेहंदी-महक हिंदुजा, डांस-मुस्कान लालवानी, खेलकूद-दीपा जसूजा एवं योगा-डॉ.सोनिका वाधवानी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

10 मई को समापन समारोह आयोजित किया गया जिसमें पंचायत के सम्मानीय पदाधिकारी शामिल हुए।अध्यक्ष  मुरलीधर केवलानी सहित अशोक नैनवानी,भरत रमानी,अशोक माखीजा,मुरलीधर शादीजा,टीकम नागवानी, राजकुमार बजाज,सुशील खटवानी, अर्जुनदास शादीजा, रेशमा मखीजा, सरला रमानी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। अध्यक्ष एवं महासचिव सहित संपूर्ण महिला विंग के प्रयासों से समापन समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ उक्त जानकारी पूज्य शंकर नगर पंचायत के सचिव मुरलीधर शादीजा द्वारा दी गई।

scroll to top