Close

छत्तीसगढ़ के बीजेपी लीडर्स को ओडिशा और झारखंड में प्रचार की मिली जिम्मेदारी, कर रहे हैं चुनावी सभा

रायपुर। तीन चरणों का चुनाव निपटने के बाद छत्तीसगढ़ भाजपा के नेता अब पड़ोसी ओडिशा,झारखंड में प्रचार करने भेजे जा रहे हैं। वैसे सीएम विष्णु देव साय, डिप्टी सीएम अरूण साव और प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह की सभाएं शुरू हो चुकी है।

इनके अलावा शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ,प्रेम प्रकाश पांडे, शिवरतन शर्मा साथियों के साथ आज संबलपुर गए है। यहां से केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान प्रत्याशी हैं। वहीं केदार गुप्ता के नेतृत्व में दूसरा दल झारखण्ड जा रहा है। इन दोनों ही पड़ोसी राज्यों में छत्तीसगढ़ के नेताओं का अच्छा खासा प्रभाव है।

scroll to top