Close

सूरत से पोइचा घूमने आये 6 पर्यटक नर्मदा नदी में डूबे,राहत बचाव टीम जुटी,मची चीख-पुकार

 

नेशनल न्यूज़। नर्मदा नदी मंगलवार को पर्यटकों के लिए काल बन गई। यहां सूरत से घूमने आए 8 पर्यटक नर्मदा के गहरे पानी में डूब गए। सभी सैलानी पोइचा घूमने आए थे। इस घटना के बाद चीख पुकार मच गई। लोगीं की काफी भीड़ जुट गई। हादसे की सूचना के बाद मौके पर राहत बचाव टीम पहुंची। गोताखोर लगातार नदी में डूबे लोगों की तलाश कर रह हैं। फिलहाल डूबे लोगों की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, सूरत से पिकनिक मनाने के लिए ये सभी 8 सैलानी सूरत से पोईचा आए थे। इस दौरान नहाने के लिए ये नदी में उतरे थे लेकिन अचानक गहरे पानी में समा गए। हादसा गुजरात के वडोदरा स्थित पोइचा टूरिस्ट प्लेस पर हुआ। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। गोताखोरों और एनडीआरएफ की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है।

प्रशासन की ओर गोताखोरों की टीम को सभी 8 सैलानियों की तलाश में नर्मदा नदी में उतारा गया है। पोईचा में नर्मदा लगातार गोताखोर डूबे सभी सैलानियों की तलाश कर रहे हैं लेकिन कुछ पता नहीं चल रहा है। डूबने वालों के नाम और पते भी तलाशने की कोशिश की जा रही है ताकि घर वालों को सूचना दी जा सके।

scroll to top