Close

दसवीं में जागृति साहू ने 95.88% और कक्षा 12वीं में माही चौहान ने 92.2 प्रतिशत के साथ गरियाबंद का नाम रोशन किया

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी में 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम क्रमशः 86.36 प्रतिशत तथा 91.1 0% एवं कक्षा 12वीं की वाणिज्य संकाय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। कक्षा दसवीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में क्रमशः 45 एवं 47 विद्यार्थी सम्मिलित हुए। कक्षा दसवीं में 24 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में ,12 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में एवं दो विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण होने में सफल रहे। कक्षा दसवीं में जागृति साहू 95.88% के साथ कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया टेकेंद्र वर्मा 92% के साथ दूसरे स्थान ,प्रिंस राव 87.16% के साथ तृतीय स्थान, नोयल साहू 86.06% के साथ चतुर्थ स्थान एवं दामिनी दीवान 86% के साथ पंचम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 12वीं कक्षा में माही चौहान विज्ञान संकाय में 92.02% के साथ प्रथम स्थान प्राप्त की एवं वाणिज्य संकाय में लक्ष्य साहू 88.2% के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस तरह पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय गरियाबंद का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा।

संस्था के प्राचार्य दीपक कुमार बौद्ध ने इस सफलता के लिए विद्यार्थियों एवं शाला के शिक्षक शिक्षकों को बधाई दी। सभी शिक्षकों ने इस बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी एवं संस्था के प्राचार्य सहित किशोर साहू, कल्पना पटेल, कोमल शर्मा, कमलेश असरानी ,महिमा तिर्की किरण नंद , सिम्मी विल्सन, वागेश्वरी कुंजाम, धर्मेंद्र मार्टल,देवमाया पाल ,कैलाश कोसरे आदि का योगदान सराहनीय रहा।

scroll to top