Close

श्रीनगर में आज से G-20 की बैठक , 100 से ज्यादा फर्जी हैशटैग वायरल करने की साजिश कर रहा PAK

नेशनल न्यूज़। सोमवार से श्रीनगर में शुरू हो रही G-20 की बैठक सुरक्षित तरीके से सम्पन्न कराने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) की ड्रोन-रोधी टीम आसमान से नजर रखे हुए हैं, मरीन कमांडो डल झील में गश्त कर रहे हैं और सुरक्षाकर्मी जमीन पर निगरानी रखे हुए हैं। वहीं श्रीनगर में G-20 की एक बड़ी बैठक शुरू होते ही पाकिस्तान ने अपने प्रोपेगेंडा प्लान के तहत एक नया दांव चल दिया है। पाकिस्तान ने G-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक के विरोध में 100 से ज्यादा फर्जी हैशटैग को वायरल करने का प्लान बनाया है। इन संदिग्ध हैशटैग की पहचान खुफिया एजेंसियों ने की है। यह पाया गया कि 100 से ज्यादा फेक प्रोफाइल बनाकर G-20 बैठक के खिलाफ प्रोपेगेंडा को ट्रेंड कराने की कोशिश की गई है।

एजेंसियों ने करीब 500 संदिग्ध मोबाइल नंबरों की भी पहचान की है जिनको पाकिस्तान ने खास इसी प्रोपेगेंडा प्लान के लिए लगाया है, इनसे भारत में या तो व्हाट्सएप मैसेज या फिर लोगों के पास गुमनाम कॉल आते हैं। श्रीनगर के डाउनटाउन इलाकों में कुछ पोस्टर भी लगाए गए हैं, जिनमें G-20 देशों से शहर में अपनी बैठक का बहिष्कार करने का आग्रह किया गया है। ये पोस्टर वारसीन-ए-शुदा सहित कश्मीर की आजादी के प्रोपेगेंडा समर्थक संगठनों ने लगाए थे।

scroll to top