Close

कवर्धा : अनियंत्रित यात्री बस खेत में पलट गई, 15 यात्री घायल, 6 की हालत गंभीर


Ad
R.O. No. 13250/31

कवर्धा। कवर्धा जिले के पंडरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत किशुनगढ़ के पास कोरबा से कवर्धा आ रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। इस दुर्घटना में करीब 15 यात्री घायल हो गए जिनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है।



जानकारी के अनुसार बस में यात्रियों की भारी भीड़ थी और बस की रफ्तार काफी तेज थी। बताया जा रहा है कि तीव्र गति के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया जिससे यह हादसा हुआ। बस के पलटते ही मौके पर अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई।

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से घायलों को पंडरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां प्रारंभिक इलाज के बाद 6 गंभीर रूप से घायल यात्रियों को कवर्धा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बस चालक से पूछताछ की जा रही है। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई जिससे एक बड़ा नुकसान टल गया।

 

scroll to top