#crime #प्रदेश

राजधानी में नशे धुत्त कार चालक ने बाइक को मारी टक्कर , कई किमी तक घसीटा,राहगीरों को भी रौंदा

Advertisement Carousel

रायपुर। राजधानी रायपुर के पंडरी इलाके में नशे में धुत्त कार चालक ने बाइक को टक्कर मारी और कई किलोमीटर बाइक को घसीटा. भागने की कोशिश में कार चालक ने तेलीबांधा इलाके में भी राहगीरों को रौंदा. वहीं गुस्साई भीड़ ने पुराना धमतरी रोड पर कार चालक को रोककर उसकी जमकर पिटाई.



राजधानी में रविवार रात करीब 11:30 बजे पंडरी इलाके में पीडब्ल्यूडी ओवरब्रिज के नीचे एक कार ने बाइक सवार को टक्कर मारी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक कार के पहियों में फंस गई और कई किलोमीटर तक घिसटती रही. कार चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और तेज रफ्तार में केनाल रोड, राजेंद्र नगर, लालपुर फ्लाईओवर, शीतला मंदिर होते हुए डूमरतराई तक पहुंच गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक के घसीटने से लगातार चिंगारियां निकल रही थी और बड़ी संख्या में युवक बाइक पर उसका पीछा कर रहे थे. डूमरतराई पहुंचकर कार अनियंत्रित होकर पलट गई. स्थानीय युवकों ने पुलिस की मदद से पलटी कार को सीधा किया और यातायात सामान्य कराया.

कार चला रहे व्यक्ति की पहचान विनय अग्रवाल के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद गुस्साए बाइक सवार और उसके साथियों ने कार चालक को दौड़ाया और डूमरतराई में कार पलटने पर ड्राइवर की पिटाई की. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर घटना की जांच कर रही है. हादसे से क्षेत्र में दहशत का माहौल रहा.