Close

गरियाबंद ब्लड डोनर ग्रुप के कैंप में 155 रक्तवीरों ने किया रक्तदान

गरियाबंद।भीषण गर्मी के चलते गरियाबंद जिला अस्पताल एवं रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में खून की कमी वाले मरीजों की संख्या में बहुत अधिक वृद्धि होने के कारण पिछले एक माह से ब्लड बैंक में खून का स्टॉक लगभग शून्य हो चुका था, जिसके कारण दोनों जगह भर्ती मरीजों को समय पर खून मिलने में बहुत तकलीफ हो रही थी।

पिछले कई दिनों से मरीजों की पीड़ा को देखते हुए गरियाबंद ब्लड डोनर ग्रुप के द्वारा मात्र दो दिन के अल्प समय में प्रचार प्रसार करके 155 यूनिट रक्तदान कराना वह भी इतनी भीषण गर्मी में काबिले तारीफ है, इस शिविर में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर अपना योगदान दिया

इस शिविर में गरियाबंद ब्लड डोनर ग्रुप के द्वारा सभी रक्तवीरों को प्रतीक चिन्ह के रूप में दिवाल घड़ी प्रदान किया गया एवं सभी रक्तवीरों को स्वल्पाहार के रूप में केला, बिस्किट फ्रुटी आदि का वितरण किया गया.
जिला अस्पताल गरियाबंद के द्वारा समस्त डोनरों को सम्मान पत्र दिया गया एवं स्वल्पाहार के रूप में बिस्किट ग्लूकोज पानी आदि प्रदान किया गया.

गरियाबंद ब्लड डोनर ग्रुप पिछले 8 वर्षों से गरियाबंद के जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को खून उपलब्ध कराने में जिला अस्पताल ब्लड बैंक के साथ काम करते आ रही है, ग्रुप के माध्यम से वर्ष 2022 में 1004 यूनिट, वर्ष 2023 में 840 यूनिट एवं वर्ष 2024 में इस कैंप सहित 591 लोगों का रक्तदान कराकर पिछले 8 वर्षों में 5000 से अधिक यूनिट का रक्तदान कराकर मानव सेवा का उत्कृष्ट कार्य किया है, गरियाबंद जैसे छोटे से गांव के लिए बहुत बड़ी बात है,

ग्रुप के द्वारा लगातार चलाए गए रक्तदान जागरूकता अभियान के कारण जिले के गांव-गांव में बहुत तेजी से जागरूकता फैलती जा रही है जिसके कारण नए-नए लोग इस ग्रुप से जुड़ने जा रहे हैं अभी तक ग्रुप में 1500 से अधिक डोनर जुड़ चुके हैं

गरियाबंद ब्लड डोनर ग्रुप के समस्त कार्यकर्ताओं एवं जिला अस्पताल गरियाबंद की पुरी टीम ने बढ़-चढ़कर इस शिविर को सफल बनाने में सहयोग किया।

scroll to top