#प्रदेश

मरकाम के आदेश को सैलजा ने पलटा, महामंत्रियों के प्रभार बदलने वाले आदेश को किया रद्द

Advertisement Carousel

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के महामंत्रियों के प्रभार बदलने वाले आदेश को छत्तीसगढ़ प्रभारी सैलजा ने रद्द कर दिया है। सैलजा ने मोहन मरकाम को आज पत्र लिख महामंत्री रवि घोष को प्रशासन और संगठन की जिम्मेदारी देने के आदेश दिए हैं।



मरकाम ने कल ही महामंत्रियों के कामकाज का बटवारा नए सिरे से किया था। मरकाम ने रवि घोष का कद घटा दिया था, उन्हें बस्तर का प्रभार सौंप दिया था। इसके लेकर राजनीति उफान पर थी।