Close

आज का इतिहास 23 जून : 1953 में महान् शिक्षाविद, चिन्तक और साथ ही ‘भारतीय जनसंघ’ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी का निधन हुआ था

1757 – 23 जून 1757 को ब्रिटिश सेना और सिराज उद-दौला के बीच प्लासी की लड़ाई शुरू हुई, जहां अंग्रेजों ने बंगाल पर नियंत्रण हासिल किया।
1761 – महान् मराठा पेशवा बालाजी बाजीराव की मृत्यु 23 जून 1761 को हुई।
1901 – भारत के अमर शहीद प्रसिद्ध क्रांतिकारियों में से एक राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी का जन्म 23 जून 1901 को हुआ।
1912 – अंग्रेज़ी गणितज्ञ और कम्प्यूटर वैज्ञानिक एलेन ट्यूरिंग का जन्म 23 जून 1912 को हुआ।
1914 – भारतीय राजनेता तथा समाज सुधारक गंगाप्रसाद वर्मा का निधन 23 जून 1914 को हुआ।
1930 – 23 जून 1930 को साइमन कमीशन ने एक संघीय भारत और लंदन में बर्मा को अलग करने की सिफारिश की।
1934 – गांधीवादी विचारक और सामाजिक कार्यकर्ता चण्डी प्रसाद भट्ट का जन्म 23 जून 1934 को हुआ।
1936 – भारतीय राजनीतिज्ञ एन. भास्कर राव का जन्म 23 जून 1936 को हुआ, जिनका सम्बंध ‘तेलुगु देशम पार्टी’ से है।
1936 – भारत के सर्वश्रेष्ठ फ़ुटबॉल खिलाड़ियों में से एक प्रदीप कुमार बनर्जी का जन्म 23 जून 1936 को हुआ।
1939 – गुजराती भाषा के लेखक और महान् शिक्षाशास्त्री गिजुभाई बधेका की मृत्यु 23 जून 1939 को हुई।
1939 – पूर्व भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी सैयद शाहिद हाकिम का जन्म 23 जून 1939 को हुआ।
1946 – 23 जून 1946 को महात्मा गांधी ने कांग्रेस को अंतरिम सरकार में नहीं बल्कि केवल संविधान सभा में शामिल होने की सलाह दी।
1953 – भारत के महान् शिक्षाविद, चिन्तक और साथ ही ‘भारतीय जनसंघ’ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मृत्यु 23 जून 1953 को हुई।
1971 – भारत के प्रसिद्ध क्रांतिकारी और पाकिस्तान में प्रथम उच्चायुक्त श्रीप्रकाश का निधन 23 जून 1971 को हुआ।
1972 – भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिज्ञ संजीव कुमार बालयान का जन्म 23 जून 1972 को हुआ।
1985- 23 जून 1985 को एयर इंडिया बोइंग 747 ‘कनिष्क’ अटलांटिक महासागर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
2014- 23 जून 2014 को गुजरात का ‘रानी की वाव’और हिमाचल का ‘ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क’ विश्व धरोहर सूची में शामिल हुआ।
2015 – मदर टेरेसा की संस्था ‘मिशनरीज ऑफ़ चैरिटीज’ की प्रमुख निर्मला जोशी का निधन 23 जून 2015 को हुआ।
2017- 23 जून 2017 को मोहम्मद बिन नायफ के बाद मोहम्मद बिन सलमान सउदी अरब के नए उत्तराधिकारी नियुक्त हुए।

scroll to top