Close

Sunday Special Recipie:चिली गार्लिक पराठा

चिली गार्लिक पराठा बनाने के लिए चाहिए
आटा आधा कप
नमक स्वादानुसार
तेल आधा चम्मच
हरी धनिया 1 चम्मच
लहसुन 1 चम्मच
हरी मिर्च 1
लाल मिर्च आधा चम्मच

चिली गार्लिक पराठा बनाने की रेसिपी ( Chili Garlic Paratha Recipe)

० चिली गार्लिक पराठा बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में आटा लें उसमें नमक, तेल डालकर अच्छे से मिक्स कर के फाइन पेस्ट बना लें.
० अब इमें लहसुन, हरी मिर्च , लाल मिर्च, हरा धनिया डालकर अच्छे से मिक्स कर लें.
० अब एक तवे को गर्म करें और चम्मच की मदद से इस पर पराठे के घोल को फैला दें.
० तेल लगाकर पराठों को दोनों तरफ से अच्छे से सेंक लें.
० आपका चिली गार्लिक पराठा बनकर तैयार है.
० इसे चटनी या अचार के साथ खाएं.

scroll to top